
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन में सांसदों को किया संबोधित, समर्थन के लिए जताया आभार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के सांसदों को संबोधित करते हुए रूस के आक्रमण के पहले दिन से ही समर्थन देने के लिए ब्रिटिश लोगों का आभार व्यक्त किया

लंदन: यूक्रेन के राष्ट्रपति (Ukraine’s President ) वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ब्रिटेन के सांसदों (UK MPs) को संबोधित करते हुए रूस के आक्रमण के पहले दिन से ही समर्थन देने के लिए ब्रिटिश लोगों का बुधवार को आभार व्यक्त किया. वह और अधिक समर्थन मांगने के लिए अपने देश के बाहर यात्रा पर हैं. जेलेंस्की ने ब्रिटेन की सेना का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैं बहादुर सैनिकों की ओर से यहां आया हूं और आपके सामने खड़ा हूं. मैं आपकी बहादुरी के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं…लंदन पहले दिन से ही कीव के साथ है.
Also Read:
- आसमान में रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी ड्रोन पर कैसे किया हमला? पेंटागन ने जारी किया ईंधन गिराने का VIDEO
- ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने पार्क में बिना 'चेन' टहलाया कुत्ता तो पुलिस ने दिलाई नियमों की याद
- रूसी फाइटर जेट से टक्कर के बाद समुद्र में गिरा अमेरिकी ड्रोन, US ने जताई कड़ी नाराजगी तो रूस से मिला ये जवाब; यूक्रेन युद्ध के बीच बढ़ा तनाव
हाउस ऑफ कॉमंस की अध्यक्ष लिंडसे होयले ने कहा कि सांसद इस बात से अभिभूत थे कि जेलेंस्की ने खुद को जोखिम में डालकर संबोधन दिया. अधिक आधुनिक हथियार मांगने की कवायद के तौर पर जेलेंस्की की ब्रिटेन की यात्रा ऐसे वक्त में हुई है, जब कीव रूस के आक्रमण के लिए तैयार है. जेलेंस्की के भाषण को सुनने के लिए 900 साल पुराना वेस्टमिंस्टर हॉल सैकड़ों सांसदों और संसदीय कर्मियों से खचाखच भरा रहा.
The President of Ukraine, Volodymyr Zelenskyy @ZelenskyyUa, is addressing both Houses of Parliament in Westminster Hall.
Watch live https://t.co/7DrjMEmya5 — UK Parliament (@UKParliament) February 8, 2023
करीब एक साल पहले रूस के हमले के बाद से यह यूक्रेन के बाहर उनकी दूसरी पुष्ट यात्रा है. जेलेंस्की ने दिसंबर में अमेरिका की यात्रा की थी. जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों के सांसदों को ऐसे भाषण देकर बार-बार अपने देश के लिए समर्थन जुटाया है.
जेलेंस्की ने ओलिव रंग की अपनी ट्रेडमार्क टीर्शट पहनकर दिए ऐतिहासिक संबोधन में कहा, रूस हार जाएगा. यह फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से उनकी ब्रिटेन की पहली यात्रा है. उन्होंने वेस्टमिंस्टर हॉल में दिए संबोधन में कहा, हम जानते हैं कि आजादी की जीत होगी, हम जानते हैं कि रूस हार जाएगा और जीत दुनिया को बदल देगी.
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब सुनक ने यूक्रेनी लड़ाकू विमान पायलटों और नौसैनिकों को उनकी रक्षात्मक क्षमताओं में मदद करने के लिए ब्रिटेन की तरफ से जारी सहयोग को बढ़ाया है.
बकिंघम पैलेस ने कहा कि .औचक दौरे’ के तहत जेलेंस्की का महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। शाही महल के मुताबिक सुरक्षा कारणों से पहले से इस संबंध में घोषणा नहीं की गई थी.
ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों के अनुसार, नेता यहां प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात के दौरान यूक्रेन के प्रति ब्रिटेन के समर्थन के लिए दोतरफा दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगे. इसकी शुरुआत रूस के आक्रमण का मुकाबला करने में मदद करने के लिए देश में सैन्य उपकरणों की तत्काल वृद्धि से होगी और इसे दीर्घकालिक समर्थन से मदद मिलेगी.
सुनक ने कहा, राष्ट्रपति जेलेंस्की की ब्रिटेन की यात्रा उनके देश के साहस, दृढ़ संकल्प और जुझारूपन का प्रमाण है, और हमारे दोनों देशों के बीच अटूट मित्रता की साक्षी है. उन्होंने कहा, 2014 के बाद से ब्रिटेन ने यूक्रेनी बलों को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया है, जिससे वे अपने देश व संप्रभुता की रक्षा कर सकें और अपने क्षेत्र के लिए लड़ सकें. मुझे गर्व है कि आज हम उस प्रशिक्षण को सैनिकों से नौसैनिकों और लड़ाकू जेट पायलटों तक विस्तारित करेंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि यूक्रेन के पास भविष्य में अपने हितों की अच्छी तरह से रक्षा करने में सक्षम सेना हो.
डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि मजबूत प्रशिक्षण प्रस्ताव यह सुनिश्चित करेगा कि यूक्रेन के पायलट भविष्य में परिष्कृत उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) मानक लड़ाकू जेट विमानों को उड़ाने में सक्षम होंगे.
इस यात्रा के दौरान जेलेंस्की और उनकी टीम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और चीफ ऑफ एअर स्टाफ समेत ब्रिटेन के रक्षा तथा सुरक्षा प्रमुखों से भी मुलाकात करेगी ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की जा सके.
इस बीच, ब्रिटेन ने यूक्रेन पर रूस की जारी बमबारी के जवाब में बुधवार को और प्रतिबंधों की घोषणा की. ब्रिटेन सरकार ने छह संस्थाओं के खिलाफ नए चरण के प्रतिबिंधों की घोषणा की. ब्रिटेन का कहना है कि इन संस्थाओं ने रूसी सेना को उपकरणों की आपूर्ति की.
यूक्रेनी राष्ट्रपति बुधवार को रॉयल एअर फोर्स के एक विमान से लंदन पहुंचे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेनी नेता का स्वागत किया और उन्हें गले लगाते हुए एक तस्वीर ट्वीट की.
जेलेंस्की ने इंस्टाग्राम पर कहा, यूक्रेन की मदद के लिए सबसे पहले आगे आने वाले देशों में ब्रिटेन भी शामिल था और आज मैं ब्रिटिश लोगों का उनके समर्थन के लिए निजी रूप से आभार जताने के लिए लंदन में हूं. यह यात्रा ऐसे वक्त में हुई है जब ब्रिटेन सरकार ने छह संस्थाओं के खिलाफ नए चरण के प्रतिबिंधों की घोषणा की. ब्रिटेन का कहना है कि इन संस्थाओं ने रूसी सेना को उपकरणों की आपूर्ति की. (BHASHA-PTI-AP)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें