Top Recommended Stories

अमेरिका में एक महिला को दी जाएगी सजा-ए-मौत, उसका गुनाह जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

अमेरिका में 1953 के बाद किसी को मौत की सजा दी जाएगी, वो भी एक महिला को दी जाएगी सजा-ए-मौत, लेकिन जब आप उसका गुनाह जानेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Updated: January 4, 2021 12:33 PM IST

By Kajal Kumari

अमेरिका में एक महिला को दी जाएगी सजा-ए-मौत, उसका गुनाह जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
cruel lady death penalty

US Death Penalty: अमेरिका में 1953 के बाद पहली बार किसी को मौत की सजा मिलने जा रही है, वो भी एक महिला को ऐसी सजा ए मौत दी जा रही है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. लेकिन महिला का जुर्म ही ऐसा है कि उसके लिए मौत की सजा भी कम है.  इतने सालों बाद अमेरिका में उस महिला को इसलिए मौत की सजा दी जा रही है क्योंकि माना गया कि उसने बहुत क्रूर तरीके का अपराध किया था. इस महिला का नाम लीसा मोंटोगोमैरी है.

Also Read:

अमेरिका की संघीय अदालत ने 12 जनवरी को महिला के मौत की सजा के फैसले को बरकरार रखा है. लीसा को मौत की सजा के तौर पर उसे जानलेवा इंजेक्शन लगाकर मृत्युदंड दिया जाएगा. हालांकि पहले उसे यह सजा दिसंबर में इंडियाना के टेरे हौते जेल में मिलने वाली थी.

लीसा को एक गर्भवती महिला की हत्या करने और उसका पेट काटकर बच्चे का अपहरण करने का दोषी पाया गया था. दरअसल, 16 दिसंबर 2004 को पालतू कुत्ता खरीदने के बहाने 36 साल की मोंटोगोमैरी की 23 वर्षीय बॉबी स्टीनेट के मिसौरी स्थित घर पहुंची थी. इसके बाद उसने 8 महीने की गर्भवती युवती स्टीनेट का रस्सी से गला घोंट दिया और फिर उसका पेट फाड़कर बच्चे को लेकर फरार हो गई.

पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था और मिसौरी की एक अदालत में लीसा ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया था. इसके बाद फिर 2008 में उसे अपहरण और हत्या का दोषी ठहराया गया था. उसे मौत की सजा सुनाई गई इसके बाद उसने कई संघीय अदालतों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर जगह उसकी सजा को बरकरार रखा गया, क्योंकि उसका जुर्म ही ऐसा है कि किसी अदालत में उसकी माफी नहीं मिल सकती. अब उसे मौत को स्वीकारना ही होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.