अमेरिका ने 7 संगठनों, 2 लोगों को वैश्विक आतंकवादी सूची में डाला

इन समूहों की किसी भी तरीके से मदद करना या किसी तरह का षडयंत्र रचना अपराध है

Published: March 1, 2018 3:22 PM IST

By India.com News Desk | Edited by Manoj Pandey

US has put 7 organizations, 2 people on the Global Terrorist list | अमेरिका ने 7 संगठनों, 2 लोगों को वैश्विक आतंकवादी सूची में डाला
ईरान परमाणु समझौते पर ट्रंप मंगलवार को ऐलान करेंगे

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग इस्लामिक स्टेट से संबद्ध सात संगठनों और दो लोगों को विशेष रूप से नामित आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित किया है. प्रतिबंध लगने के बाद अमेरिका के क्षेत्र में स्थित इनकी सारी संपत्ति जब्त मानी जाएंगी और दोनों की सहायता करने वाले व्यक्ति या संस्था पर कार्रवाई होगी.

इसके अलावा जानबूझकर इन समूहों की किसी भी तरीके से मदद करना या किसी तरह का षडयंत्र रचना अपराध है. खबर के मुताबिक इन सात समूहों में से तीन आईएस-पश्चिम अफ्रीका, आईएस-फिलीपींस, आईएस-बांग्लादेश को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) घोषित किया गया है.

बता दें कि इन अलावा चार समूह आईएस-सोमालिया, जुंद अल-खलीफा-ट्यूनिशिया, आई-मिस्र और मॉते समूह है. इसके साथ ही जिन दो लोगों को वैश्विक आतंकवादी सूची में डाला गया है, वे महदा मोआलिम और अबू मुसाब अल-बरनावी है. गौरतलब हो कि अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन को आतंकी संगठन करार देते हुए प्रतिबंधित सूची में डाल दिया था. जिसका भारत ने दिल स्वागत किया था. ( आईएएनएस- इनपुट )

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.