
Covid-19 test in India: अमेरिका के बाद कोवि़ड-19 की सबसे अधिक जांच भारत में: ट्रंप
Covid-19 test in India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए उनके प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या के मामले में अमेरिका पहले और भारत दूसरे नंबर पर है.

Covid-19 test in India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए उनके प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या के मामले में अमेरिका पहले और भारत दूसरे नंबर पर है. अमेरिका में अभी तक 1,40,000 से अधिक लोगों की कोविड-19 से जान जा चुकी है और संक्रमण के 38 लाख मामले सामने आए हैं.
Also Read:
- Coronavirus Update: दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, जानें कहां कितने नए केस आए सामने
- पूजा भट्ट के बाद कोरोना की चपेट में आए राज कुंद्रा, यूजर्स ने कहा- 'इतनी सेफ्टी के बाद भी हुए पॉजिटिव'
- UP Covid Update: कोरोना के बढ़ते मामलों पर योगी सरकार अलर्ट, इन जिलों में सबसे ज्यादा केस; जारी हुआ यह निर्देश
ट्रम्प ने कोरोना वायरस की जानकारी देने के लिए कई सप्ताह बाद व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम संक्रमण के कारण मारे गए लोगों के लिए एक परिवार के तौर पर शोक मनाते हैं. मैं उनके सम्मान में संकल्प करता हूं कि हम टीका बनाएंगे और वायरस को मात देंगे. हम टीका बनाने और चिकित्सीय निदान ढूंढने की दिशा में बेहतर कर रहे हैं.’’
ट्रम्प ने कहा, ‘‘हमने वायरस के बारे में बहुत कुछ जान लिया है. हमें पता है कि कौन खतरे में हैं और हम उनकी रक्षा करेंगे.’’
ट्रम्प ने आश्वासन दिया कि कोरोना वायरस का टीका उम्मीद से काफी पहले आ जाएगा.
उन्होंने कोविड-19 की जांच के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका इसमें ‘सबसे आगे’ है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द ही पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर देंगे. दूसरे नंबर पर भारत है, जिसने 1.2 करोड़ जांच की हैं. मुझे लगता है कि हम व्यापक स्तर पर जांच कर रहे हैं.’’
वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वायरस की स्थिति बेहतर होने से पहले बदतर हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यवश, बेहतर होने से पहले बदतर हो सकती है.’’
इस दौरान ट्रम्प ने कई बार वायरस को ‘चीनी वायरस’ भी कहा. राष्ट्रपति ने मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘‘आपको अच्छा लगे या नहीं, लेकिन इससे फायदा हो रहा है.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें