
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ट्वीट- 'G-7 देश रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने को तैयार'
Joe Biden's first Reaction post Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का पहला संबोधन सामने आया है.

Joe Biden’s first Reaction post Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का पहला बयान सामने आया है. बाइडन में रूस पर और कड़ी पाबंदियां लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जी-7 देश रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.
Also Read:
- अरेस्ट वारंट को बकवास बताने के बाद जिनपिंग से मिले पुतिन, दोनों की ये बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ कहती है
- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग मॉस्को में रूसी प्रेसिडेंट पुतिन से मिले, यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर क्या है प्लान
- पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट के मद्देनजर यूक्रेन पर रूसी हमले जारी, 24 घंटों में 34 एयर अटैक, एक मिसाइल, 57 राउंड एंटी-एयरक्राफ्ट फायर किए
This morning, I met with my G7 counterparts to discuss President Putin’s unjustified attack on Ukraine and we agreed to move forward on devastating packages of sanctions and other economic measures to hold Russia to account. We stand with the brave people of Ukraine. pic.twitter.com/dzvYxj7J9w
— President Biden (@POTUS) February 24, 2022
राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले जो बाइडन ने ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अन्यायपूर्ण हमले पर चर्चा के लिए अपने G7 समकक्षों से मुलाकात की. बैठक में रूस पर और कड़े प्रतिबंधों और अन्य आर्थिक पाबंदियां लगाने पर सहमति बनी है. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.’
जी-7 दुनिया की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का एक अनौपचारिक समूह है. इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.
उधर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू करने का उनका कदम पड़ोसी देश से उत्पन्न खतरों के जवाब में उठाया गया है. पुतिन ने अन्य देशों को भी चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने रूसी सैन्य अभियान में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो वे ‘ऐसे परिणाम देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें