
Joe Biden Oath Ceremony: कड़ी सुरक्षा के बीच आज अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे जो बाइडन, बनाएंगे यह रिकॉर्ड
Joe Biden Oath Ceremony: जो बाइडन (Joe Biden) बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, जबकि कमला हैरिस (Kamala Harris) उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी.

US President Oath Ceremony: जो बाइडन (Joe Biden) बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति, जबकि कमला हैरिस (Kamala Harris) उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. ट्रंप समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल (संसद भवन परिसर) पर हाल में हुए हमले के बाद ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर सुरक्षा की बढ़ती चिंताओं के बीच बुधवार को बाइडन और हैरिस शपथ ग्रहण करेंगे.
Also Read:
- क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए अमेरिका और इंग्लैंड अभियान चला रहे हैं? रिपोर्ट में हुआ दावा
- भारतीय मूल के अजय बंगा के हाथ में होगी World Bank की कमान! अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया नामित
- Russia- Ukraine War के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अचानक यूक्रेन पहुंचे, जेलेंस्की को बड़ी मदद का ऐलान किया
मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स 12 बजते ही (स्थानीय समयानुसार) कैपिटल के वेस्ट फ्रंट में बाइडन को पद की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण का यह पारंपरिक स्थान है, जहां नेशनल गार्ड्स के 25 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए इस स्थान को किले में तब्दील कर दिया गया है.
बाइडन (78) अपने परिवार की 127 वर्ष पुरानी बाइबिल के साथ शपथ लेंगे. इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडन अपने हाथों में बाइबिल लिए खड़ी रहेंगी. अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे बाइडन शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे. ऐतिहासिक भाषण भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं, जो एकता और सौहार्द पर आधारित होगा.
हैरिस (56) पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रचेंगी. उन्हें सुप्रीम कोर्ट की पहली लैटिन सदस्य न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर पद की शपथ दिलाएंगी. सोटोमेयर ने बाइडन को 2013 में उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई थी. वह दो बाइबिल को लेकर शपथ लेंगी, जिसमें एक निकट पारिवारिक मित्र रेगिना शेल्टन की होगी और दूसरी देश के पहले अफ्रीका मूल के अमेरिकी सुप्रीट कोर्ट के न्यायाधीश थुरगूड मार्शल की होगी.
इस वर्ष सत्ता हस्तांतरण अपने विवादों को लेकर याद किया जाएगा. चुनावों के बाद सामान्य तौर पर यह प्रक्रिया शुरू हो जाती थी लेकिन निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तीन नवंबर के चुनाव परिणाम को अस्वीकार करने के बाद यह कई हफ्ते बाद शुरू हुआ है. ट्रंप ने कहा है कि वह शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू हो जाएगा, जिस दौरान गायिका-नृत्यांगना लेडी गागा राष्ट्रगान गाएंगी और अमांडा गोरमैन इस अवसर के लिए लिखी गई एक खास कविता पढ़ेंगी. अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लॉपेज भी इस दौरान प्रस्तुति देंगी.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें