Top Recommended Stories

कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, खुद को किया क्वारंटीन

कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमला हैरिस (Kamala Harris) ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उपराष्ट्रपति का कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कमल हैरिस में कोई लक्षण नहीं है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

Published: April 26, 2022 10:47 PM IST

By Parinay Kumar

US Becomes First Nation to Ban Anti-Satellite Missile Tests to Cut Space Debris
US Vice President Kamala Harris / AFP

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं. कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमला हैरिस ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उपराष्ट्रपति का कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कमल हैरिस में कोई लक्षण नहीं है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कमला हैरिस अपने आवास से काम करना जारी रखेंगी.

Also Read:

उधर, कमला हैरिस के प्रेस सचिव कर्स्टन एलन ने कहा, ‘आज, उपराष्ट्रपति की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और अपने निवास स्थान से काम करना जारी रखेंगी.

एलन ने कहा, ‘वह अपने संबंधित हालिया यात्रा कार्यक्रमों के कारण राष्ट्रपति या प्रथम महिला के निकट संपर्क नहीं रही हैं.’ उन्होंने कहा कि नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वह व्हाइट हाउस (White House) लौट आएंगी.’

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 10:47 PM IST