Top Recommended Stories

राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया, कही ये बात

यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है.

Published: February 27, 2022 8:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Parkinson Disease
क्यों लग रहे कयास

Ukraine Russia War: यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है. शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में पुतिन ने रविवार इस पर जोर दिया कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों ने ‘‘आक्रामक बयान’’ दिए हैं और पश्चिमी देशों ने उन पर (पुतिन) तथा रूस के विरुद्ध कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के रक्षा मंत्री और ‘मिलिट्री जनरल स्टाफ’ के प्रमुख को आदेश दिया कि परमाणु रोधी बलों को ‘‘युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रखा जाए.’’

Also Read:

मालूम हो रूस ने जंग के चौथे दिन यानी आज रविवार को हमले और तेज कर दिए हैं. जमीनी और हवाई हमलों से यूक्रेन की धरती धधकने लगी है. बताया गया कि चौथे दिन रूसी सैनिक यूक्रेन पर पूरी ताकत से हमला कर रहे हैं. एसोसिएट प्रेस के अनुसार रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में एक गैस पाइपलाइन भी उड़ा दी है. इससे चारों तरफ धुआं फैल गया है कि वातावरण में जहरीली हवा फैलने की जानकारी मिली है. इससे लोगों को सांस लेना तक मुश्किल होने लगा है.

दुनियाभर के देश व संगठन इस युद्ध को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ यूक्रेन को हथियार सप्लाई कर रहे हैं तो कुछ देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. इस बीच कई नए प्रतिबंध रूस पर लगाए गए हैं. अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के सभी देश व यूनाइटेड किंगडम द्वारा रूस के कुछ बैंकों को SWIFT ग्लोबल फाइनैंशल मैसेजिंग सिस्ट से हटाने और कई प्रतिबंध लगाने का फैसाल किया है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद नाराजगी स्वरूप ये कदम उठाए जा रहे हैं. नए वित्तीय प्रतिबंधों के बीच इस नए प्रतिबंध को रूस पर लागू कर दिया गया है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्तियां जल्द ही जब्त हो सकती है. यूरोपियन यूनियन भी इस संबंध में सहमति के बेहद करीब है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.