
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Volodymyr Zelenskyy Cover Photo On Time Magzine: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अब भी जारी है. इस युद्ध को करीब दो महीने से अधिक का समय हो चुका है. इस लड़ाई में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को वैश्विक पहचान मिली है. रूस जैसे ताकतवर देश की सेना को पिछले 2 महीने से रोककर रखने के लिए जेलेंस्की की चर्चा दुनियाभर में होने लगी है. इस बीच दुनिया के प्रतिष्ठित मैगजीन Time में उनकी एक तस्वीर छपी है. जेलेंस्की की तस्वीर को टाइम मैगजीन ने कवर पर स्थान दिया है. यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है जिसमें वो साइड पोज में दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ ही लिखा है- हाउ जेलेंस्की लीड्स: इनसाइड कंपाउंड विद द प्रेसिडेंट एंड हिज टीम.
टाइम मैगजीन के रिपोर्टर साइमन शूस्टर की कवर स्टोरी पाठको को यूक्रेन के राष्ट्रपति के बारे में जानकारी देती है. इस लेख में बताया गया है कि कैसे जेलेंस्की ने मुश्किल समय में देश का नेतृत्व किया. जेलेंस्की ने टाइम को बताया है कि दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित होना, उन्हें उतना ही परेशान करता है जितना कि रूसी बमों की बारिश. इस युद्ध को लोग सोशल मीडिया पर देखते, जब वे थक जाएंगे तो इससे आगे बढ़ जाएंगे.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से युद्ध शुरू हुआ. शुरुआती दिनों में आशंका जताई जा रही थी कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर कब्जा कर लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यूक्रेनी सेना पिछले 2 महीने से रूसी सेना से टक्कर ले रही है. इस बीच दुनिया भर की मीडिया चैनलों द्वारा यूक्रेन रूस युद्ध को दिखाया गया. टाइम मैगजीन में प्रकाशित लेख में बताया गया है कि एक बार जेलेंस्की कीव में हुए तबाही को देखने के लिए गुप्त रूप से राष्ट्रपति भवन से बाहर निकले थे. रिपोर्टर शूस्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि युद्ध ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को मजबूत और क्रोधित बना दिया है. वे जोखिम के साथ बहुत अधिक सहज हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें