Top Recommended Stories

ISIS-K कौन है? कैसे बना घातक आतंकी संगठन, कैसें हैं तालिबान से रिश्‍तें, 12 प्‍वाइंट में जानें अहम बातें

काबुल एयरपोर्ट ब्‍लास्‍ट की जिम्मेदारी लेने के बाद सुर्खियों में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस-के, निशाने पर रहते हैं सिखों समेत अल्पसंख्यक

Published: August 27, 2021 3:19 PM IST

By PTI

ISIS-K, Taliban, terrorist attack, Kabul, Kabul Airport blast, Afghanistan, US, Pakistan, India,
(फाइल फोटो)

Who is ISIS-K? How  was formed, how are the relations with Taliban, know Here: न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट बाहर जमा भीड़ पर गुरुवार को आतंकवादी हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिनमें कम से कम एक 13 अमेरिकी सैनिक शामिल हैं. आईएसआईएस-के (ISIS-K) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इस चेतावनी के बाद हुआ कि अफगानिस्तान में सक्रिय इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध यह समूह एयरपोर्ट को निशाना बनाकर अमेरिका, उसके सहयोगियों और निर्दोष नागरिकों पर हमला करने की फिराक में है.

Also Read:

यूएस मिलिट्री अकेडमी वेस्ट पॉइंट में आंतकवाद विषय की विशेषज्ञ अमीरा जदून और जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में चरमपंथ के विषय पर शोधार्थी एंड्रियू माइंस वर्षों से आईएसआईएस-के पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने हमें बताया कि यह समूह कैसे काम करता है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे इसने अफगानिस्तान में खतरा पैदा किया है…

1. आईएसआईएस-के क्या है?
इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत को आईएसआईस-के, आईएसकेपी और आईएसके के नाम से भी जाना जाता है. यह अफगानिस्तान में सक्रिय इस्लामिक स्टेट आंदोलन से आधिकारिक रूप से संबद्ध है. इसे इराक और सीरिया में सक्रिय इस्लामिक स्टेट के मूल नेतृत्व से मान्यता मिली हुई है. आईएसआईए-के की स्थापना आधिकारिक रूप से जनवरी 2015 में की गई. कुछ ही समय में इसने उत्तरी और उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान के विभिन्न ग्रामीण जिलों पर अपनी पकड़ बना ली और अफगानिस्तान और पाकिस्तान में घातक अभियान शुरू कर दिया.

2. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में घातक अभियान
स्थापना के बाद शुरुआती तीन साल में आईसआईएस-के ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में अल्पसंख्यक समूहों, सार्वजनिक स्थलों और संस्थानों तथा सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाकर हमले किए. लेकिन अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन तथा उसके अफगान साझेदारों के सामने यह समूह अपनी जमीन खोने लगा और इसका नेतृत्व धीरे-धीरे कमजोर पड़ता गया. नतीजतन 2019 के अंत और 2020 की शुरुआत में इसके 1,400 से अधिक लड़ाकों और उनके परिवारों ने अफगान सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

3. कैसे हुई आईएसआईएस-के की स्थापना?
आईएसआईएस-के की स्थापना पाकिस्तानी तालिबान, अफगान तालिबान और इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान के पूर्व सदस्यों ने की थी. समय के साथ समूह ने अन्य समूहों के आतंकवादियों को अपने साथ मिला लिया.

4. सबसे बड़ी ताकत इसके लड़ाकों और कमांडरों का स्थानीय होना
इस समूह की एक सबसे बड़ी ताकत इसके लड़ाकों और कमांडरों का स्थानीय हालात से वाकिफ होना है. आईएसआईएस-के ने सबसे पहले नंगरहार प्रांत के दक्षिणी जिलों में अपनी पकड़ बनानी शुरू की थी. नंगरहार प्रांत पाकिस्तान से लगी अफगानिस्तान की उत्तर-पूर्वी सीमा पर है. एक समय अलकायदा का गढ़ रहा तोरा-बोरा इसी क्षेत्र में आता है.

5. पाकिस्तान के कबायली इलाकों से आपूर्ति और आतंकवादियों की भर्ती
आईएसआईएस-के ने सीमा पर अपनी स्थिति का इस्तेमाल पाकिस्तान के कबायली इलाकों से आपूर्ति और आतंकवादियों को भर्ती करने में किया. साथ ही उसने अन्य स्थानीय समूहों से हाथ भी मिलाकर उनकी महारत का इस्तेमाल किया.

6. इराक और सीरिया में सक्रिय इस्लामिक स्टेट समूह से धन और ट्र‍ेनिंग मिली
इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि समूह को इराक और सीरिया में सक्रिय इस्लामिक स्टेट समूह से धन, सलाह और प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि समूह को 10 करोड़ अमेरीकी डॉलर की मदद मिली.

7. इसके उद्देश्य और रणनीति क्या हैं?
आईएसआईएस-के की सामान्य रणनीति इस्लामिक स्टेट आंदोलन के लिए मध्य और दक्षिण एशिया में अपनी तथाकथित खिलाफत का विस्तार करना है. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में सबसे प्रमुख जिहादी संगठन के रूप में खुद को मजबूत करना है. कुछ हद तक इससे पहले आए जिहादी समूहों की विरासत को बरकरार रखना है. समूह अनुभवी लड़ाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के युवाओं से भी जिहाद में शामिल होने की अपील करता है. समूह के निशाने पर आमतौर पर अफगानिस्तान की अल्पसंख्यक हजारा और सिख जैसी आबादी रहती है. साथ ही यह पत्रकारों, सहायता कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों और सरकारी ढांचे को भी निशाना बनाता है.

8. आईएसआईएस-के का तालिबान से क्या संबंध है?
आईएसआईएस-के अफगान तालिबान को अपने रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखता है. यह तालिबान को ‘दुष्ट राष्ट्रवादियों’ के रूप में देखता है, जिसका उद्देश्य केवल अफगानिस्तान की सीमाओं में सरकार का गठन करना है. यह इस्लामिक स्टेट आंदोलन के उद्देश्य के विपरीत है, जिसका लक्ष्य वैश्विक खिलाफत स्थापित करना है.

9. तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाता रहा है
आईएसआईएस-के अपनी स्थापना के बाद से, पूरे देश में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाते हुए अफगान तालिबान सदस्यों को अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रहा है.
आईएसआईएस-के के प्रयासों को कुछ सफलता मिली है, लेकिन तालिबान ने आईएसआईएस-के लड़ाकों और ठिकानों पर हमलों और अभियानों को आगे बढ़ाकर समूह की चुनौतियों का सामना करने में कामयाबी हासिल की है.

10. आईएसआईएस-के अफगानिस्तान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए कितना बड़ा खतरा है?
आईएसआईए-के पहले की तुलना में कमजोर हो चुका है। फिलहाल उसका लक्ष्य अपने लड़ाकों की फौज को फिर से खड़ा करना है। साथ ही उसने बड़े हमले करने का संकेत दिया है। ऐसा करने से उसे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि संगठन को अफगानिस्तान-पाकिस्तान में अप्रांसगिक नहीं माना जाए।

11. अफगानिस्तान में बड़ा खतरा है आईएसआईएस-के
अफगानिस्तान में आईएसआईएस-के ने खुद को कहीं अधिक बड़ा खतरा साबित कर दिया है. अफगान अल्पसंख्यकों और असैन्य संस्थाओं के खिलाफ हमलों के अलावा, समूह ने अंतरराष्ट्रीय सहायता कार्यकर्ताओं, बारूदी सुरंग हटाने के प्रयासों को निशाना बनाया है.​​​ यहां तक कि जनवरी 2021 में उसने काबुल में शीर्ष अमेरिकी दूत की हत्या करने की भी कोशिश की.

12 निशाने पर अफगानिस्तान की अल्पसंख्यक हजारा और सिख जैसी आबादी
समूह के निशाने पर आमतौर पर अफगानिस्तान की अल्पसंख्यक हजारा और सिख जैसी आबादी रहती है. साथ ही यह पत्रकारों, सहायता कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों और सरकारी ढांचे को भी निशाना बनाता है. अभी यह बताना जल्दबाजी होगी कि अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी से आईएसआईएस-के को क्या फायदा होगा, लेकिन काबुल हवाई अड्डे पर समूह द्वारा किया गया हमला खतरे को दर्शाता है.

(अमीरा जदून, यूनाइटेड स्टेट्स मिलिट्री अकेडमी वेस्ट पॉइंट और एंड्रियू माइंस, जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी- पीटीाआई- भाषा के ल‍िए)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 27, 2021 3:19 PM IST