Top Recommended Stories

World Hindi: पाकिस्तान ने ब्लॉक किया विकिपीडिया, लगा था ईशनिंदा का आरोप

World Hindi News: द न्यूज ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर पीटीए ने 48 घंटों के लिए एनसाइक्लोपीडिया वेबसाइट को बाधित और धीमा कर दिया, क्योंकि उस पर ईशनिंदा कंटेंट था.

Published: February 4, 2023 2:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk

Wikipedia

World Hindi News: पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कथित रूप से आपत्तिजनक या ईशनिंदा कंटेंट को हटाने से वेबसाइट के इनकार के कारण विकिपीडिया को ब्लॉक कर दिया है. द न्यूज ने बताया कि इससे पहले दूरसंचार नियामक ने देश में पोर्टल की सेवाओं को अपमानित किया था. जब पीटीए प्रवक्ता से शुक्रवार देर रात संपर्क किया गया और विकिपीडिया को ब्लॉक करने के बारे में पूछताछ की गई, तो अधिकारी ने इसे ब्लॉक करने की पुष्टि की.

Also Read:

द न्यूज ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर पीटीए ने 48 घंटों के लिए एनसाइक्लोपीडिया वेबसाइट को बाधित और धीमा कर दिया, क्योंकि उस पर ईशनिंदा कंटेंट था. पीटीए के प्रवक्ता ने कहा कि लागू कानून और अदालती आदेश(आदेशों) के तहत नोटिस जारी कर उक्त कंटेंट को ब्लॉक करने या हटाने के लिए विकिपीडिया से संपर्क किया गया था.

सुनवाई का अवसर भी प्रदान किया गया. हालांकि मंच ने ना तो ईशनिंदा कंटेंट को हटाने का अनुपालन किया और ना ही प्राधिकरण के सामने पेश हुआ. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पीटीए के निर्देशों का पालन करने में प्लेटफॉर्म की ओर से जानबूझकर विफलता को देखते हुए, विकिपीडिया की सेवाओं को 48 घंटों के लिए अवक्रमित किया गया था, जिसमें रिपोर्ट किए गए कंटेंट को ब्लॉक/हटाने का निर्देश दिया गया था.

विकिपीडिया द्वारा अनुपालन न करने की स्थिति में मंच को पाकिस्तान के भीतर ब्लॉक कर दिया गया है. यदि रिपोर्ट की गई गैर-कानूनी कंटेंट को ब्लॉक/हटा दिया जाता है तो विकिपीडिया की सेवाओं की बहाली पर पुनर्विचार किया जाएगा. इस पर टिप्पणी करते हुए डिजिटल अधिकार कार्यकर्ता उस्मा खिलजी ने सूचना पोर्टल को अवरुद्ध करने के लिए अधिकारियों की आलोचना की.

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बोलोभी के निदेशक ने कहा कि अदालतों और नियामक को यह महसूस करना चाहिए कि विकिपीडिया एक भीड़-भाड़ वाला मंच है, जहां कोई भी व्यक्ति लेखों को संपादित कर सकता है, जो वे पूरी वेबसाइट को ब्लॉक करने के बजाय भी कर सकते हैं. (एजेंसी इनपुट्स)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2023 2:05 PM IST