Top Recommended Stories

World Hindi News: यात्रा के बीच पाकिस्तानी पायलट ने विमान उड़ाने से किया इनकार, बोला- ड्यूटी टाइम खत्म हो गया

World Hindi News: अधिकारियों के मुताबिक PK-9754 ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद से उड़ान भरी लेकिन खराब मौसम के चलते विमान को दम्माम में उतारा गया. इसके बाद विमान के पायलट ने इसे उड़ाने से इनकार करते हुए कहा कि उसकी ड्यूटी का समय खत्म हो चुका है.

Published: January 17, 2022 1:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

World Hindi News
तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है.

World Hindi News: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक पायलट ने रविवार विमान रियाद से इस्लामाबाद लाने के लिए इनकार कर दिया. उसने कहा कि उसकी ड्यूटी का टाइम खत्म हो चुका है इसलिए वो विमान को पाकिस्तान की राजधानी नहीं ले जाएगा. पीआईए अधिकारियों के मुताबिक PK-9754 ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद से उड़ान भरी लेकिन खराब मौसम के चलते विमान को दम्माम में उतारा गया. इसके बाद विमान के पायलट ने इसे उड़ाने से इनकार करते हुए कहा कि उसकी ड्यूटी का समय खत्म हो चुका है.

Also Read:

नाराज यात्रियों ने भी विमान से उतरने से किया इनकार

अंग्रेजी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार पायलट के इस बर्ताव से यात्री खासे नाराज हो गए और उन्हेंने भी विमान से उतरने से इनकार कर दिया. हालात संभालने के लिए एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों की मदद तक लेनी पड़ी. मामले में पीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से उड़ान भरने से पहले पायलटों के लिए उचित आराम करना जरूरी है. इसीलिए ऐसी व्यवस्था की गई थी. बयान में आगे कहा कि यात्री आज रात 11 बजे (रविवार) इस्लामाबाद पहुंच जाएंगे.

मालूम हो कि बीते साल नवंबर में नेशनल फ्लैग करियर ने घोषणा की थी वो सऊदी अरब के लिए अपनी उड़ान संचालन का विस्तार कर रहा है. प्रवक्ता के अनुसार पीआईए के विमान देश के अलग शहरों से जैसे इस्लामाबाद, कराची, लाहौरस मुल्तान और पेशावर से उड़ान भरेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 1:14 PM IST