Top Recommended Stories

World Hindi News: चीन में दोबारा तेजी से फैल रहा कोरोना, बन रहे हजारों बेड के अस्थाई हॉस्पिटल | कई जगह लॉकडाउन भी लागू

World Hindi News: स्थिति को देखते हुए जिलिन शहर (Covid-19 in Jilin city) में अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है. अनुमान है कि अस्थाई हॉस्पिटल छह दिन में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें छह हजार बेड की सुविधा होगा.

Published: March 14, 2022 4:20 PM IST

By India.com News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

china, covid, covid fourth wave, fourth covid wave, coronavirus updates, covid latest news, coronavirus fourth wave latest news, covid 4th wave latest news, omicron subtype, new omicron subtype found
The move has been taken as the Chinese government ramps up efforts to enforce zero-Covid policy.

World Hindi News: दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से हालात जहां लगभग सुधर गए हैं वहीं चीन में स्थिति तेजी से बिगड़ने लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पड़ोसी देश पिछले दो सालों में सबसे गंभीर कोविड-19 (Covid-19 In China) प्रकोप का सामना कर रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते अस्थाई हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं.

Also Read:

जिलिन शहर में हालात खराब

बताया गया कि स्थिति को देखते हुए जिलिन शहर (Covid-19 in Jilin city) में अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है. अनुमान है कि अस्थाई हॉस्पिटल छह दिन में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें छह हजार बेड की सुविधा होगा. मालूम हो कि देश के उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन में आज सोमवार को लगातार दूसरे दिन एक हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि हुई है.

पिछले चौबीस घंटे में तेजी से बढ़े संक्रमण के केस

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में बताया कि चीन में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 3,393 नए मामलों की पुष्टि हुई है. बताया गया कि ये आंकड़े पिछड़े एक दिन से करीब दोगुना है. वहीं देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए शंघाई में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. देश में कुछ उत्तर-पूर्वी शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. संक्रमितों में सबसे अधिक मामले में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant)  और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के हैं.

हांगकांग में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित

उल्लेखनीय है कि चीन के मुख्य भूभाग पर शेनझेन से लेकर किंगदाओ तक के लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि यूरोप या अमेरिका या हांगकांग शहर में आने वाले संक्रमण के मामलों से यह संख्या कहीं कम हैं. हांगकांग में बीते रविवार को कोरोना वायरस के 32,000 मामले आए. सरकार ने संकेत दिया है कि वह समय रहते संक्रमण के प्रसार को रोकने की अपनी सख्त रणनीति कायम रखेगी.

शंघाई फुडान विश्वविद्यालय से संबद्ध एक अस्पताल में संक्रामक रोग के प्रमुख विशेषज्ञ झांग वेनहोंग ने सोमवार को कहा कि मुख्य भूभाग में संक्रमण के मामले शुरुआती स्तर में हैं और इनमें ‘अत्यधिक वृद्धि’ देखी जा सकती है. शंघाई में सोमवार को 41 नए मामले आए. (एजेंसी इनपुट्स)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 14, 2022 4:20 PM IST