
Covid In England: इंग्लैंड ने कई कोविड प्रतिबंधों को हटाया, अब फेस मास्क और कोविड पास की आवश्यकता भी नहीं
Covid In England: ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने सहित अधिकतर कोविड प्रतिबंध बृहस्पतिवार को हटा लिए गए हैं.

Covid In England: भारत सहित कई देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोविड की नई लहर देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने गुरुवार को कोविड से निपटने के लिए लगाए प्रतिबंधों को हटा दिया है. अब लोगों को फेस मास्क और वैक्सीन पासपोर्ट दिखाने की आवश्यकता भी नहीं होगी. यहां पिछले दो हफ्तों में कोविड के मामलों में तेजी से गिरावट देखने तो मिली है. हालांकि अभी भी इसके अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन नए केसों में गिरावट को कारण कोविड प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. यूके सरकार ने 8 दिसंबर को तथाकथित “प्लान बी” प्रतिबंधों की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रॉन की तगड़ी लहर की चेतावनी जारी की थी.
Also Read:
- Coronavirus: ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट से संक्रमित मिले 11 अंतरराष्ट्रीय यात्री, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सतर्क रहें, घबराएं नहीं
- Bihar Corona Update: बिहार के गया में रैंडम सैंपलिंग के दौरान दो विदेशी नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
- Fact Check: कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच क्या देश में फिर लगने जा रहा लॉकडाउन? जानें क्या है हकीकत...
मास्क और कोविड पास की आवश्यकता नहीं
इस प्लान के अनुसार, सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फेस मास्क की आवश्यकता थी. साथ ही नाइट क्लब, फुटबॉल ग्राउंड और बड़े आयोजन वाले स्थानों पर जाने के लिए वैक्सीन पास की आवश्यकता होती थी. हालांकि, अब इन प्रतिब्रंधों को गुरुवार से हटा लिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां 37 मिलियन लोगों ने वैक्सीन बूस्टर डोज लिया है. इसी के कारण कोविड के मामलों में यहां गिरावट देखने को मिल रही है और इसी का नतीजा है कि कोरोना वायरस प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. सरकार के इस फैसले पर 71 वर्षीय एलिजाबेथ हाइन्स ने खुशी जताई है और कहा है कि यह वास्तव में अच्छी चीज है. एलिजाबेथ मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली हैं, लकिन पिछले 47 वर्षों से इंग्लैंड में रह रही हैं.
“अगली सदी तक कायम रहेगा कोविड”
भले ही यूके सहित कई देशों में कोरोना वायरस प्रतिबंधों में छूट दी जा रही हो. लेकिन अमेरिका में मेयो क्लिनिक के एक महामारी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि संक्रामक वायरस अगली सदी तक बना रहेगा. महामारी विशेषज्ञ ने यह दावा ऐसे समय पर किया है, जब कई देशों में कोविड के मामले चरम पर हैं और कुछ विशेषज्ञ महामारी के अंत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मेयो क्लिनिक के महामारी विज्ञानी और वैज्ञानिक जर्नल वैक्सीन के प्रधान संपादक ग्रेगरी पोलैंड के अनुसार, वायरस अगली सदी तक भी मनुष्यों को प्रभावित कर सकता है.
भारत में क्या हैं हालात
बात करें भारत की तो यहां गुरुवार को 2,86, 384 नए कोविड के मामले सामने आए हैं. पछले 24 घंटे में 573 लोगों की मौत हुई है और 3, 06, 357 लोग रिकवर हुए हैं. देश में अभी 22, 02, 472 एक्टिव केस हैं. जबकि, डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59 प्रतिशत है. अभी तक कुल 1, 63, 84, 39, 207 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें